गाजियाबाद (युग करवट)। आज से शुरू हुए गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जन के महापर्व के अवसर पर कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार पर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक प्लाटून पीएसी,दो एसीपी, एसओ मुरादनगर मुकेश सोलेकी के सहित आधा दर्जन निरीक्षक, ५२ उपनिरीक्षक और १०० से अधिक मुख्य आरक्षी/आरक्षियों के अलावा पीएसी फ्लड प्लाटून के गोताखोरों के सहित दर्जनों गोताखोर साजो-सामान के साथ हर समय मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा गंगनहर में हर समय कई बोट व और कैमरे हर घटना और गतिवधि पर पैनी निगाह रखेंगे। इस व्यवस्था को पूरी तरह से फुल प्रूफ बनाये रखने के लिये जहां डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव पल-पल की अपडेट रख रहे हैं वहीं उन्होंने भी छोटा हरिद्वार पर ही स्थाई रूप से कैंप करना शुरू कर दिया है।