नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास द्वारा कविनगर के प्राथमिक विद्यालय में गुड टच-बैड टच पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। रोटेरियन अचर्ना गुप्ता ने छात्राओं को बताया कि
अपने नजदीक सभी व्यक्तियों से सावधान रहना चाहिए। यौन उत्पीडऩ केवल शारीरिक सम्बन्ध ही नहीं, बल्कि डिजीटल रेप भी है। किसी अपरिचित का गलत तरीके से छूना ही नहीं, बल्कि गलत निगाह से देखना भी इसमें आता है। अंजू अग्रवाल ने बताया कि गलत तरह से छूने को कभी नजरअंदाज ना करें, तत्काल अपने बड़ों को इस बारे में बतायें। कल्पना मंगला तथा मनीषा गर्ग ने भी बच्चियों को इस सम्बन्ध में जानकारी दी।
इस मौके पर रोटेरियन कैलाश मंगला ने बच्चों को लंच बॉक्स वितरित किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह ने रोटरी अध्यक्ष संजय अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप निरीक्षक मण्लीय पवन भाटी ने रोटरी के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में क्लब के सचिव अनिल गर्ग, कोषाध्यक्ष कैलाश गोयल, मनीषा गर्ग, रेखा गर्ग, रीना गुप्ता, अनिता भारद्वाज, मोनिका गर्ग, अंजू कोहली, नमिता गुप्ता, कमलेश गर्ग, प्रति सिंह, उर्मिल अग्रवाल,चम्पा जिन्दल, बीना गर्ग, रेनू अग्रवाल, निर्मल गोयल, नीरज गुप्ता, भूपेश गुप्ता, योगेश गर्ग, राजेश अग्रवाल, सहदेव, पवन गुप्ता, संजय गर्ग, विजय जिन्दल, विनीत कुमार, केके कोहली, विजय अग्रवाल, मोतीलाल अग्रवाल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।