लखनऊ (युग करवट)। 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। आईएएस रवींद्र कुमार द्वितीय को बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस एम देवराज को प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस डॉ.एमकेएस सुन्दरम को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ ही प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, आईएएस बालक्रष्ण त्रिपाठी को प्रभारी आयुक्त चित्रकूट मंडल बनाया गया है।