नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। डासना देहात में स्पोट्र्स फैसीलेटीज को बढ़ावा देने के लिए एक मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही इस हॉल को तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस हॉल के निर्माण पर छह करोड़ की लागत आई है। बता दें कि डासना देहात क्लस्टर योजना में देश में पहले स्थान पर आया है। अब यहां एक मल्टीपरपज हॉल का भी निर्माण किया जा रहा है। इस हॉल में जहां एक कॉमन हॉल होगा जिसमें स्थानीय लोग आयोजन करा सकेंगे। इसके अलावा यहां ई-लर्निंग सेन्टर, युवा कौशल सेन्टर, कंप्यूटर सेन्टर, कॉमन सर्विस सेन्टर, सब हेल्थ सेन्टर, इनक्यूबेटेशन सेन्टर, कल्चरल एक्टिविटीज स्टेज, मैन हॉल, शूटिंग रेंज हॉल, फिजिकल फिटनेस सेन्टर, कॉन्फं्रेस रूम, एंट्रेस लॉबी रिस्पेशन, ई-ग्राम सचिवालय, एसएचजी प्रोडेक्ट शो केस गैलरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि जल्द ही इस हॉल को शुरू कर दिया जाएगा जिसे पीपी मॉडल पर संचालित किया जाएगा और सेन्टर देने के लिए टेन्डर निकाले जाएंगे। इससे होने वाली आय ग्राम पंचायत में जाएगी जिससे इस आय से विकास कार्यांे को कराया जा सके। इस मल्टीपर्पज हॉल में एक साथ पांच सौ लोगों के बैठने की सुविधा होगी। देहात क्षेत्र में मल्टीपर्पज हॉल बनने से स्थानीय लोगों को खासा फायदा मिलेगा।