नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पूर्वांचल कालीदास नवयुवक विकास समिति ने डीएम के माध्यम से प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन देकर छठ पूजा पर सरकारी अवकाश की मांग की है।
समिति ने कहा कि छठ पूजा का व्रत कठिन पर्व है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का साथ रहना आवश्यक होता है साथ व्रती को भी ७२ घंटे का व्रत करना होता है। ऐसे में कामकाजी लोगों के सामने पर्व में शामिल रहने को कठिनाई रहती है। ऐसे में छठ पर्व पर सरकारी अवकाश घोषित कर दिया जाए ताकि लोग बिना किसी परेशानी के पर्व मना सकें। समिति अध्यक्ष अशोक साह ने प्रदेश सरकार से अवकाश की मांग की है।