प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सिहानी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरूनगर थर्ड में स्थित फ्लैट संख्या डी-१७ में रहने वाले कारोबारी जितेंद्र कुमार के घर में सेंध लगाकर चोरों ने वहां से लगभग पौने दो लाख कैश व लाखों के जेवरात के अलावा अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
सूत्रों के अनुसार यह वारदात उस समय घटी कि जब कारोबारी अपने परिवार के साथ ३० अगस्त को कहीं बाहर गये थे। जब वह आज वापस लौटे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उसके बाद कारोबारी ने उक्त वारदात की सूचना पुलिस को दी। चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही सिहानी गेट थाने के एसएचचो नरेश कुमार शर्मा फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गये।
इस वारदात के संदर्भ में एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके नेहरूनगर में हुई चोरी की वारदात के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिये हैं। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों को आईडेंटीफाई करने का प्रयास कर रही है।