युग करवट संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शिप्रा कट पर यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी ने कार सवार तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने उन पर कार चढ़ाकर रौंदने की कोशिश की। यातायात उपनिरीक्षक अनुराग यादव, मुख्य आरक्षी अंकित कुमार यादव, प्रेमपाल व सुनील कुमार बृहस्पतिवार शाम को शिप्रा कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे अंकित कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ से इंदिरापुरम की ओर आ रही कार सवार तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की। कार सवार युवकों ने उन्हें रौंदकर भागने की कोशिश की। कार की टक्कर लगने से वह उछल कर बोनट पर पहुंच गए। कार सवार युवक उन्हें करीब दो किलोमीटर तक घसीटते रहे। आम्रपाली ग्रीन सोसायटी के पास कार सवार युवकों ने बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। इससे अंकित कुमार यादव नीचे गिर गए। उन्हें बचाने के लिए पीछे-पीछे आ रहे अन्य यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें सडक़ से उठाया। कार सवार दो युवकों को पकड़ लिया। कार भी कब्जे में ले ली। कार सवार एक युवक फरार हो गया। युवकों की पहचान मकनपुर के अभि त्यागी, गन्नौर, सोनीपत हरियाणा के सगे भाई अक्षित त्यागी व रक्षित त्यागी के रूप में हुई। रक्षित त्यागी मौके से फरार हुआ है। पुलिस ने धारा-३०७, १८६, ३३२ व ३५३ के तहत मुकदमा दर्ज किया।