नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव में निर्धारित से अधिक चुनावी खर्च करने वाले प्रत्याशियो पर जिला निर्वाचन कार्यालय की कडी निगाहें रहेंगी। आठ उडनदस्ते इसकी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं। चुनाव के दौरान दो लाख से अधिक की नगदी ले जाने पर रोक रहेगी। अगर कोई इससे अधिक की नगदी ले जाता पकडा गया और नगदी से सम्बंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका तो नगदी को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने कहा है कि नगदी ले जाने को अपने पास पर्याप्त दस्तावेज आवश्यक रूप से रखने होंगे। नामांकन व प्रतीक आंवटन के बाद उडन दस्ते फील्ड में सक्रिय हो जाएंगे। उडऩे दस्ते अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक को उपलब्ध कराएंगे जिसके बाद जिला स्तरीय कमेटी इसका परीक्षण करेगी। हर उडन दस्ते में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्राफर, तीन से चार सशस्त्र पुलिस जवान,कर्मिक शामिल होंगे। यह टीमें अपने-अपने आंवटित क्षेत्रों में नगदी और अन्य संदेहास्पद वस्तु, शस्त्र आदि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। निगरानी दलों की लोकेशन समय- समय पर बदली जाएगी। चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नगदी का वितरण न हो इसका भी गठित टीम पूरी मॉनीटिरिंग करेगी।
इस सम्बंध में जन सूचना भी प्रकाशित की जाएगी। इतना ही नहीं अन्य लोग भी व्यय सम्बंधी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए जिला मुख्यालय में जिला स्तर पर व्यय सीमा संबंधी शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष खोला जाएगा। जिसमें लोग निर्धारित धनराशि से अधिक खर्च, शराब या नगदी आदि वितरण की शिकायत कर सकते हैं।

चुनाव के लिए रिजर्व में रहेंगे २० अधिकारी
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में दूसरे चरण के मतदान की नामांकन प्रक्रिया १७ अप्रैल से शुरू होगी। चुनाव के लिए १३ हजार से अधिक कर्मिकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही २० अधिकारियों की रिजर्व में तैनाती जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने की है। रिजर्व में अपर सांख्यीकीय अधिकारी संदीप कुमार, सुधीर कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशुंल पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, विजय कुमार, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, अवर अभियंता नरेन्द्र कुमार केसवानी, मनोज कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अनुज कुमार, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.अमरदीप सिंह, अवर अभियंता जािहद अल्वी, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी अजय कुमार, संजय नगर,मेडिकल ऑफिसर जोगिन्द्र सिंह, निरंक कुमार, विनोद गुप्ता, मुकेश कुमार, कुलदीप वर्मा को रिजर्व में रखा गया है।

नामांकन के लिए आज से कॉलेज में होगी तैयारी
प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। निर्वाचन को लेकर तैयारी तेजी के साथ चल रही है। नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। नगर निगम पार्षद के लिए नामांकन की प्रक्रिया नगर निगम के चन्द्रपुरी स्थित बालिका विद्यालय में होगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से यहां बेरिकेडिंग आदि की तैयारी शुरू होने जा रही है। कल ही निर्वाचन विभाग की ओर से इस कॉलेज को अधिग्रहित कर लिया गया है। नवयुग मार्केट स्थित इस कॉलेज के नामांकन के लिए 100 कक्षों का अधिग्रहण किया जाएगा। किन कक्षों का अधिग्रहण होगा यह निर्वाचन विभाग की टीम आज तय करेगी। नवयुग मार्केट स्थित इस कॉलेज में वैसे तो करीब दो सौ से अधिक कक्ष बने हुए है। मगर सभी में क्लास नहीं चलती है। कुछ कक्ष अन्य प्रोग्राम आदि के लिए भी आरक्षित रहते है। निर्वाचन विभाग की पूरी कोशिश है कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले शनिवार तक की बालिका इंटर कॉलेज में बेरिकेडिंग आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके लिए निर्वाचन विभाग की टीम एक्शन में है। माना जा रहा है कि आज या कल से इस कॉलेज में नामांकन के लिए लोगों की एंट्री करने या फिर बाहर आने के लिए अलग अलग रास्तों को बेरिकेडिंग के जरिए बनाया जाएगा। यहां पार्किंग की भी समस्या रहेगी। देखना है कि इसके लिए क्या कुछ किया जाएगा।

वोटर लिस्ट में नाम गड़बड़ है तो ठीक कराने का है मौका
प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद(युग करवट)। नगर निकाय चुनाव के लिए अगर किसी व्यक्ति की वोट में कोई संशोधन होना है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे व्यक्ति एसडीएम के यहां एक आवेदन कर सकते है। उसके साथ सबूत देने होंगे। तो वोटर के नाम या उसके स्थान में संशोधन हो सकता है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले यह प्रक्रिया पूरी कराई जा सकती है। मसलन गाजियाबाद जिले में नामांकन की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होगी। इसके एक दिन पहले रविवार का दिन है। ऐसे में शनिवार तक वोटर अपने नाम स्थान में कोई बदलाव करा सकता है। नगर निकाय चुनाव में काफी ऐसे लोग होते है जिनके नाम में वोटर लिस्ट में कुछ गड़बड़ी हो। कई बार वोटर लिस्ट में नाम और पता गलत होता है। ऐसे में कई बार तो संबंधित व्यक्ति मताधिकार तक नहीं कर पाता है। इस कारण किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए ही यह प्लान किया गया है।नगर निगम चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग भी अब पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन वार्ड के अलावा मेयर, सभासद और चेयरमैन पद के लिए भी चुनाव कराने की तैयारी में है। यह लोकल चुनाव माना जाता है। कई बार वोटर लिस्ट में थोड़ी भी कमी को लेकर विवाद पैदा हो जाता है। यहीं कारण है कि निर्वाचन विभाग भी समय रहते इस कमी को दूर करने के लिए तत्पर है। मगर इसके लिए संबंधित नगर निकाय एरिया के एसडीएम को आवेदन करना होगा।