नगर संवाददाता
11 अप्रैल को होगी नगर निगम चुनाव की तस्वीर साफ!
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम यानि नगर निकाय के चुनाव कब होंगे इसके लिए अप्रैल का महीना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में तारीख लगी है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर कोई फैसला ले सकता है। इससे पहले यह मामला हाईकोर्ट में गया था। हाईकोर्ट ने बिना रेपिड सर्वे के ओबीसी के लिए किए गए आरक्षण को खारिज करते हुए यूपी सरकार को तत्काल चुनाव कराने के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल चुनाव कराने और ओबीसी के आरक्षण को निगम के चुनाव में समाप्त कर चुनावी प्रक्रिया शुरू करने के आदेश पर रोक लगा दी। ओबीसी के निकाय चुनाव में यूपी में आरक्षण को लेकर यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ओबीसी के आरक्षण पर फैसला लेने के लिए पिछड़ा आयोग का गठन कर दिया। यूपी सरकार की ओर से गठित पिछड़ा आयोग जल्दी ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। नगर निकाय चुनाव में आरक्षण एक गंभीर मामला है। यही कारण है कि इस मामले में अब पिछड़ा आयोग भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। आयोग की ओर से इस मामले में अपने स्तर से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सूत्रों का मानना है कि इसी महीने आयोग अपनी रिपोर्ट शासन को देगा। शासन को चुनाव और आरक्षण को लेकर अपनी फाइनल रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में देनी है। 11 अप्रैल को निकाय चुनाव को लेकर कोई फैसला आ सकता है।