नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव के दौरान जिले में कोविड मरीजों का ब्यौरा मांगा है। चुनाव आयोग ने जिलें कोरोना संक्रमण के फैलाव, सक्रिय मरीजों की संख्या, उनके इलाज, बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी मांगी है। साथ ही हर दिन का कोरोना संक्रमित का डाटा अपडेट करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। बता दें कि जिले में इन दिनों तेजी से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हर दिन औसतन ६० से ७० मरीज संक्रमित हो रहे हैं। आयोग ने पूर्व में ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराने के निर्देश दिए थे और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता की थी, लेकिन अभी भी लोग मास्क लगाने से कतरा रहे हैं। आयोग कोरोना को लेकर गंभीर रूख अपना रहा है जिसकी वजह से कोरोना की हर दिन की रिपोर्ट जिले से मांगी जा रही है।