प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में अधिसूचना लागू हो गई है। इस अधिसूचना के लागू होने से नगर निगम में भी कई करोड़ रुपये के विकास कार्य फंस गए है। हालांकि, हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक तौर पर 105 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का गाजियाबाद नगर निगम के लिए उदघाटन और शिलान्यास किया गया था। अब अचार संहिता के लागू होने के कारण जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया था वह शुरू नहीं सके हैं। ऐसे में करीब 105 करोड़ रुपये के विकास कार्य अधर में फंस गए हैं। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के संपन्न होते ही यह विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। निकाय चुनाव को लेकर वैसे तो काफी समय से तैयारी चल रही थी, लेकिन यह काफी कम लोगों को ही अंदाजा था कि एक साथ ही चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में होने वाले विकास कार्यों का भी सामूहिक लोकार्पण और उद्घाटन किया था, यह कार्यक्रम गाजियाबाद नगर निगम में लाइव दिखाया गया था। इनमें विभाग, जलकल, हेल्थ, स्ट्रीट लाइट आदि विभाग शामिल है। इन सभी विभागों के विकास कार्य शुरू नहंी हो सके हैं, क्योंकि उससे पहले ही आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में नगर निगम के 105 करोड़ रुपये के विकास कार्य चुनाव के बाद ही शुरू हो पाएंगे।