नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। संयुक्त चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस उत्पीडन के खिलाफ डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। चिकित्सकों ने अपने ज्ञापन में कहा हैकि सीएमओ के नाम पर कडकड मॉडल, महाराजपुर, साहिबाबाद में पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। हर चिकित्सक के पास डिग्री-डिप्लोमा है, जो प्रदेश में रजिस्टर है लेकिन उसे ना मानकर अवैध उगाही की जा रही है। चिकित्सकों ने अपने ज्ञापन में उत्पीडन को बंद करने, सीएमएएस, ईडी, डीएचएमएस, डीडीएच का रजिस्ट्रेशन प्रदेश में जिला स्तर पर भी कराए जाएं, व मेडिकल वेस्ट पोल्यूशन को समाप्त किया जाए, गांव-देहात में प्राथमिक उपचार कर रहे चिकित्सकों अनुभव के आधार पर आरएमपी के रजिस्टे्रशन पुन खोले जाएं। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष डॉ.सीपी चौबे, महानगर अध्यक्ष डॉ.मदनलाल, डॉ.राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।