नोएडा (युग करवट)। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि सूर्यपुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम नटो की मढैया ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा अंशु भाटी 29 जुलाई को रात के समय अपने होटल व मार्केट से घर जा रहा था। जब वह सीएनजी पंप के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग की ब्रेजा कार के चालक ने अचानक से यू-टर्न लिया, जिससे उसके बेटे की कार का संतुलन खराब हो गया। आरोप है कि कार सवार उसका पीछा करते हुए घर तक आए तथा उनके घर में जबरन घुस कर गाली देने लगे। इसी बीच उन लडक़ों ने जितेंद्र, सतवीर के सिर पर ताबड़तोड़ वार किये। आरोप है कि उन्होंने गोली भी चलाई। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र, सतवीर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में अनिल नागर, जीते उर्फ लाला, अरुण नागर उर्फ अन्नू, सागर उर्फ सिद्धार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।