गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद निगर निगम का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। ईवीएम के पहले रेंडीमाइजेशन की प्रक्रिया ३० अप्रैल को पूरी कर ली गई थी। दूसरी प्रक्रिया सात मई को होगी। इस बीच कमला नेहरू नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के बॉयज हास्टल में ईवीएम को कमीशनिंग कार्य के लिए रखा जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी मेयर पद के प्रत्याशियों को सूचना भेजी है कि चुनाव के लिए आवंटित ईवीएम को तीन मई को निर्धारित स्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा। चार मई को कमीशनिंग का काम किया जाएगा। ऐसे में पार्टी प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि नियत स्थान पर निर्धारित तारीख में पहुंचकर प्रतिभाग करें ताकि उनके समक्ष ईवीएम का कमीशनिंग किया जा सके।