गाजियाबाद (युग करवट)। प्रवासी मजदूरों व अभावग्रस्त बच्चों के हित में कार्य करने वाली नेह नीड फांउडेशन चार नवंबर को लोहिया नगर के हिन्दी भवन में वार्षिक कार्यक्रम सृजन-२०२३ का आयोजन करने जा रही है। प्रेसवार्ता में फाउंडेशन के संस्थापक कन्हैया लाल ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव के जरिए फाउंडेशन तीन साल में किए गए कार्यो के बारे में प्रेजेंटशन देगी। संस्था ऐसे बच्चों को शिक्षा से वंचित हैं उनका चयन कर उन्हें शिक्षा प्रदान करने का काम करती है। यह कार्यक्रम चार नवंबर को शाम छह बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता अजय शर्मा ने बताया कि इसमें आध्यमित्मक गुरु पवन सिन्हा, यशोदा अस्पताल कौशांबी के चेयरमैन डॉ.पीएन अरोडा, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसौदिया, केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, महापौर सुनीता दयाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, एमएलसी दिनेश गोयल भी मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में संजय कुशवाहा, शिवकुमार, विपिन त्यागी आदि मौजूद रहे।