प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। अपराधियों की नाक में नकेल कसने के लिये सीपी अजय कुमार मिश्रा की मुहिम के तहत लोनी थाने के एसएचओ अजय कुमार चौधरी की टीम ने बंथला-निठौरा गेट के पास आधी रात के बाद हुई मुठभेड़ में बदमाश चटनी के पैर में गोली मार दी। घायल चटनी के पास तमंचा, कारतूस व वाहन बरामद हुआ।
इस संदर्भ में एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि चेकिंग के दौरान लोनी थाना पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश का नाम सोनू उर्फ चटनी निवासी २५ फुटा रोड सरस्वती विहार लोनी है। उसके ऊपर दिल्ली एनसीआर सहित कई जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी केस हिस्ट्री निकाली जा रही है।