गाजियाबाद (युग करवट)। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा द्वारा नवयुग मार्किट स्थित शहीद पथ पर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया गया। बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि आजाद ने संकल्प किया था कि वह न कभी पकड़े जाएंगे और न ब्रिटिश सरकार उन्हें फांसी दे सकेगी। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने 27 फरवरी 1931 को पार्क में स्वयं को गोली मारकर मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे दी। इस अवसर पर समाजसेवी वेद प्रकाश गर्ग खादीवाले, सुभाष शर्मा, मनमोहन शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, आलोक चंद्र शर्मा, जितेन्द्र कुमार, लोकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।