नोएडा (युग करवट)। थाना बिसरख पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए तीन लुटेरे लुटेरे के पास से बरामद कार थाना फेस- तीन क्षेत्र से लूटी गई थी। ५ महीने से बदमाश कार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमाते रहे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि थाना फेस- ३ पुलिस ने घटना का अनावरण करने की बजाय इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान मर्चेंट नेवी के अधिकारी की पत्नी के साथ मारपीट कर लूट करने वाले तीन बदमाशों को बुधवार गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि उनके पास से एक किया सोनेट कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला है कि यह कार थाना फेस- तीन क्षेत्र के सेक्टर १२१ स्थित क्लो काऊंटी सोसाइटी में रहने वाले रजत बाली की है। ३० अप्रैल की रात को वह कार से सोसाइटी की तरफ जा रहे थे ,तभी दोस्त का फोन आया, तथा वह बात करने लगे। तीन बदमाशों ने उन्हें कार में बंधक बनाकर उनकी कार लूट लिया था, तथा फरीदाबाद में ले जाकर उन्हें छोड़ दिया था। इस मामले में थाना फेस -३ में मुकदमा दर्ज हुआ था। अपर उपायुक्त ने बताया कि मामले में फाइनल रिपोर्ट पुलिस द्वारा लगाई गई है। विवेचना में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ उक्त मामले में भी चार्जसीट लगाई जाएगी।