नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग बेटी को कुछ लोग बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए तथा उसके साथ छेड़छाड़ की।
थाना प्रभारी अजय चाहर ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर सनी चौहान, निशा तथा संध्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीडि़त के अनुसार उनकी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। जब वह स्कूल जाती थी तो सनी चौहान उसके साथ अश्लील हरकत करता था। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को जब वह घर से बाहर गए तो तीनों आरोपी उसकी बेटी को घर से अगवा कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।