प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज सुबह मुादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर गांव के पास जगदीश कॉंप्लेक्स में स्थित नितिन टैक्सटाईल नामक धागा बनाने की कंपनी में अज्ञात कारणों के आग लग गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही मोदीनगर व गाजियाबाद से कई फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। यह जानकारी देते हुए सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि नितिन टैक्सटाइल में लगी आग पर काबू पाने में कई फायर टैंडऱों को घंटों तक जूझना पड़ा। श्री पाल ने बताया कि इस अग्निकांड़ में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन आग की किस वजह से लगी और कितने का नुकसान हुआ इन सवालों का उत्तर तलाशने के लिये जांच शुरू कर दी गई है। श्री पाल ने बताया कि फायर ब्रिगेड की तत्तपरता के चलते आग को दूसरी कंपनियों एवं भवनों तक पहुंचने से बचा लिया गया।