युग करवट संवाददाता
गाजियाबाद। लखनऊ में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपनी कंपनी की ओर से भाग ले रहे थर्मोकूल के एमडी तुषार गुप्ता ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को वह अपने ताऊजी और समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता के साथ लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेंगे। क्योंकि वह एक युवा उद्यमी हैं और इस इन्वेस्टर्स समिट में सबसे ज्यादा प्रोत्साहन युवा उद्यमियों को ही प्राप्त होने वाला है।
तुषार गुप्ता ने कहा कि आज यूपी की कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री योगी की दूरदर्शिता के कारण उत्तर प्रदेश में देशभर के साथ दुनिया के अनेकों उद्योगपति अपने संस्थानों को स्थापित करने की तैयारी में लगे हैं, जिसके कारण बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन इकोनॉमिक वाला प्रदेश बन जाएगा। गाजियाबाद के सांसद और केंद्र सरकार में सडक़ परिवहन मंत्री वीके सिंह के अथक प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश में बेहतर रोड कनेक्टिविटी है जो कि किसी भी उद्योग को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए तुषार गुप्ता ने युवा उद्यमियों को यूपी में इन्वेस्ट करने के लिए उनका यूपी में आह्वान किया।