युग करवट संवाददाता
लखनऊ। आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ के वृन्दावन योजना में कई एकड़ क्षेत्र में दर्जनों विशाल पंडाल लगाये गये हैं जिनमें देश के साथ-साथ अनेकों विदेशी कंपनियों ने भी अपनी स्टॉल लगाकर समिट की प्रदर्शनी में भाग लिया है। समिट में राष्टï्रीय बैंकों, अडानी ग्रुप, अंबानी ग्रुप, दुबई के लूलू मॉल, मारुति सुजुकी, यूपी पुलिस, पेटीएम, वीवो, भारतीय प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आदित्य बिड़ला ग्रुप, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टोरंटो ग्रुप, जैसी नामचीन कंपनियों के साथ समरकूल ग्रुप ने भी प्रदर्शनी में अपनी स्टॉल को लगाकर अपने उत्पादों को डिस्प्ले किया।
समरकूल और थर्मोकूल कंपनी से समिट में सीएमडी संजीव गुप्ता, एमडी तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता ने भी भाग लिया। सीएमडी संजीव गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भयमुक्त माहौल और समस्याओं का समाधान सिंगल विंडो सिस्टम पर होने के कारण आज यूपी में देश और विदेश के उघोगपती बड़ी संख्या में अपनी कंपनी स्थापित कर इन्वेस्ट करने के लिए उत्साहित हैं।