ग्रेटर नोएडा (युगकरवट)। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पर चल रहा धरना आज 108वें दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे धरने में आज बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों और युवा शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का हल नहीं हो जाता घर वापसी नहीं होगी। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि 10 फीसदी प्लाट का मुद्दा आंदोलन की पहचान है। 10 फीसदी प्लाट के मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता। जनप्रतिनिधि कभी भी किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों ने इस सरकार के दौरान कभी भी किसानों के मुद्दों को नहीं उठाया है। किसान हमेशा अपनी लड़ाई खुद ही लड़ते आए हैं इस मोर्चे पर जनप्रतिनिधि पूरी तरह विफल रहे हैं। वहीं किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेट पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। किसान हजारों की संख्या में गिरफ्तारी देकर जेल जाने को तैयार हैं। किसी भी कीमत पर किसान अपने हकों से समझौता नहीं कर सकते।