ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहा। किसान 25 अप्रैल से प्राधिकरण पर दिन-रात डटे हुए है। कल धरना स्थल पर हुई महापंचायत को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद कॉमरेड वृंदा करात ने कहा कि स्थानीय किसानों के साथ सरकार और प्राधिकरण ने विश्वासघात किया है और उनकी अधिकृत जमीन के बदले उनका वाजिब हक व बुनियादी सुविधाएं आज तक नहीं दिया, जिसके लिए किसान आंदोलनरत है। उन्होंने कहा कि किसानों की हक की लड़ाई में वे और उनकी पार्टी सीपीआईएम किसानों के साथ है। किसान नेता डा. रुपेश वर्मा ने बताया कि 10 फीसदी आबादी प्लाट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादियों की लीज बैक, रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर धरना दिया जा रहा है। इस दौरान सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहें।