ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध चल रहा धरना आज 86वें दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे धरने में आज बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों और युवा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का हल नहीं हो जाता घर वापसी नहीं होगी।
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों से ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बनी है। परंतु जो जटिल मुद्दे हैं उनको लेकर उनके पास अभी कोई ठोस जवाब नहीं है और जब तक हमें अपने मुद्दों को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं मिल जाता हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अंदर बैठे हुए अधिकारियों की मानसिकता किसान और मजदूर विरोधी है। वह चीजों को बहुत ही विकृत रूप देकर शासन के सामने प्रस्तुत करते हैं। जिससे समस्याओं का हल होने में बाधा उत्पन्न होती है।
धरने में भंवर सिंह प्रधान हबीबपुर, सतीश यादव, अमित यादव, सुरेश यादव, मोहित यादव, निशांत रावल, केशव रावल ,सुंदर, सुशील सुनपुरा, अजय पाल भाटी, महेश प्रजापति, शेखर प्रजापति, यतेंद्र मैनेजर, मनोज भाटी, नरेंद्र भाटी, सत्येंद्र खारी, निरंकार प्रधान, आशा यादव, पूनम भाटी, गीता भाटी, तिलक देवी, सरिता भाटी प्रेमवती रेखा चौहान, मोनू मुखिया, डॉक्टर जगदीश, भीम नागर नितेश नागर सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।