ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना-प्रदर्शन आज 78वें दिन भी जारी रहा। वहीं दूसरी तरफ धरना-प्रदर्शन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आबादियों की चल रही सुनवाई के क्रम में खोदना खुर्द गांव की सुनवाई की। जिसमें किसान सभा की कमेटी ने सुने गए प्रकरणों के संबंध में जोरदार पैरवी की तथा आगामी बोर्ड बैठक में सुने जा चुके प्रकरणों को ले जाने के लिए अधिकारियों से कहा जिस पर उन्होंने कुछ गांवों को इसी बोर्ड बैठक में ले जाए जाने के बारे में आश्वासन दिया। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि डीएम स्तर पर रेट रिवीजन कमेटी कि अभी एक भी बैठक नहीं हुई है। जल्द ही बैठक बुलाने का आश्वासन मिला है। इस दौरानश्याम सिंह प्रधान जुनपत, संदीप भाटी, ब्रह्मपाल सूबेदार, वीर सिंह नागर, गवरी मुखिया, महेश प्रजापति, नरेंद्र भाटी, हरेंद्र खारी, पुष्पेंद्र त्यागी, सुरेश यादव, बुधपाल यादव, जगबीर बसोया, संदीप भाटी, अजब सिंह नेता, आकाश नागर, प्रेमवती, कृष्णा देवी, अजय पाल भाटी, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, संजय नागर, सुनील फौजी, डॉक्टर जगदीश, विनोद सरपंच, राजेश भाटी, सुंदर तोंगड़, मुकेश खेड़ी, सुशील सुनपुरा, महाराज सिंह प्रधान छोटी मिलक सहित अन्य उपस्थित रहें।