नोएडा (युग करवट)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को वायु प्रदूषण मे मामूली सुधार हुआ है, लेकिन ग्रेटर नोएडा अभी भी देश का सबसे दूषित शहर बना हुआ है। यहां की एक्यूआई 442 दर्ज की गई है। वायु प्रदूषण की वजह से लोगों काफी परेशानी हो रही है। आंखों में जलन हो रही है। एनसीआर गैस चैंबर के रूप में तब्दील हो चुका है। आज ग्रेटर नोएडा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सबसे दूषित शहर रही। यहां की एक्यूआई 442 दर्ज की गई है जो की बेहद ही खतरनाक स्थिति में है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आंखों में जलन हो रही है। दमा, खांसी, सांस, ह्रदय रोग और टीवी के मरीजों की हालत और नाजुक है। एनसीआर में सुबह से धुंध छाई हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा प्रदूषित होती जा रही है। सोमवार की सुबह से ही दोनों शहरों में स्मॉग की चादर छाई रही। ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 442 और नोएडा का एक्यूआई 342 दर्ज की गई ।

वही दिल्ली की एक्यूआई 390, गाजियाबाद की 334, फरीदाबाद की 283, गुरुग्राम की 364, दर्ज की गई।