गाजियाबाद (युग करवट)। नन्दग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी के ऑपनरूम में मृत गाय मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह कहना है एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार सिंह का। श्री सिंह ने बताया कि उक्त मामले की रिपोर्ट हिंन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने दर्ज करवाई है। श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में गौहत्या के कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले हैं। इसके बावजूद नन्दग्राम थाना पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल पर कर रही है। वहीं क्रासिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करके एक अभियुक्त बाबू को गिरफ्तार कर लिया।