गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में गोवंश संरक्षण की नोडल अधिकारी व अपर आयुक्त वाणिज्यकर गौतमबुद्घनगर अदिति सिंह दौरे पर पहुंची। सबसे पहले उन्होंने तलहैटा स्थित गौशाला में सरंक्षित गोवंश की स्थिति जानी। गौशाला में पशुओं की संख्या, उनके लिए चारा, उपचार, रखरखाव की जानकारी नोडल अधिकारी ने ली। सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नोडल अधिकारी को जिले में स्थित गौशालाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने जिला मुख्यालय सभागार में बैठक ली। उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए व योजना के मुताबिक पालन के लिए पशुओं को दिया जाए। जिले के शहरी क्षेत्र में १२ स्थाई गौ आश्रय स्थल व दो बड़े गौ सरंक्षण केन्द्र हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सात अस्थाई आश्रय व एक कान्हा गौशाला है। जिले में अब तक ५६४० निराश्रित गोवंश को सरंक्षित किया जा चुका है। साथ ही ८६४ पशुओं को निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत किसानों को सुर्पद किया गया है। बैठक में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एसडीएम लोनी शाल्वी अग्रवाल, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी निधि सिंह, डीपीआरओ प्रदीप द्विवेदी आदि अधिकारी मौजूद रहे।