नोएडा (युग करवट)। थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी गोल्फ एवेन्यू 14 के दूसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आज दोपहर को बालकनी में बनाए गए मंदिर के ज्योत से आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, तथा तीन मंजिल तक आग फैल कर कई फ्लैट को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गौर साटी-14 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के बालकनी में बने मंदिर में दीपक जल रहा था। मंदिर में लगे पर्दे में दीपक से आग लग गई, तथा देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि आग ऊपर रहने वाले 3 लोगों के घर तक जा पहुंची। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते सोसाइटी में हडक़ंप मचा रहा। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।