कई दरोगा, थाना प्रभारी और अधिकारियों पर अपराधियों से सांठ-गांठ का आरोप
नोएडा (युग करवट)। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात करीब 42 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक गोपनीय रिपोर्ट शासन को भेजा गई है। इस रिपोर्ट ने पूरे प्रदेश में हडक़ंप मचा दिया है। बताया जाता है कि सूची में उपनिरीक्षक, कई महत्वपूर्ण थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं, जिनके लिए लिखा गया है कि वे यहां पर अपराधियों से सांठगांठ करके अपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रहे हैं तथा पुलिस की गोपनीयता को भंग कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूची में शामिल पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए है। कुछ पर अपराधियों के साथ सांठ-गांठ के आरोप है तो कुछ पर गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप लगाए गए है। बीते कुछ दिनों से नोएडा ग्रेटर नोएडा के पुलिसकर्मियों में चर्चा ए आम हो चुकी लिस्ट में सब अपना नाम न होने की पुष्टि करने का प्रयास करने में लगे हुए है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि सूची में ज्यादातर वो अधिकारी शामिल है जो पूर्व आयुक्त के खासे नजदीकी माने जाते थे। सूत्र बताते है कि जिला मुख्यालय से भेजी गई रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों की ईमानदारी पर शक जाहिर करते हुए उनको दूरस्थ स्थानों अथवा नागरिक पुलिस से इतर अन्य विभागों में तबादलों की सिफारिश की गई है।
मुख्यालय से भेजी गई रिपोर्ट पर एक जांच कमेटी गठित करने को जानकारी भी पुलिस सूत्रों से प्राप्त हुई है।