ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा दादरी नगर पालिका के लिए बीती रात को उम्मीदवार घोषित की गई गीता पंडित ने आज सुबह को पूरे लाव लश्कर के साथ उप- जिलाधिकारी दादरी कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन पत्र दाखिल करते समय विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय भाटी उपस्थित थे।
गीता पंडित को तीसरी बार गौतमबुद्ध नगर की दादरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने मैदान में खड़ा किया है। इससे पूर्व दोनों बार उन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था। इसके अलावा भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी जेवर नगर पंचायत से धर्मेंद्र अग्रवाल, रबूपुरा नगर पंचायत से शशांक ठाकुर, दनकौर नगर पंचायत से राजवती, बिलासपुर नगर पंचायत से सुरेश नागर तथा जहांगीरपुर नगर पंचायत से जय प्रकाश शर्मा ने भी पूरे लाव लश्कर सहित अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा सभासद सीट के लिए भी भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। दादरी नगरपालिका के लिए सपा प्रत्याशी अयूब मालिक ने नामांकन किया था। उनके नामांकन के अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी एडवोकेट रामशरण नागर आदि मौजूद थे।