गाजियाबाद (युग करवट)। कई दिन पहले तबादले पर गए नगर निगम के निवर्तमान नगर आयुक्त ने आरडीसी स्थित कैंप ऑफिस को खाली कर दिया। कैंप ऑफिस खाली करने की प्रक्रिया सायं को शुरू की गई थी करीब आधी रात तक कैंप ऑफिस खाली कर दिया गया। आरडीसी स्थित नगर निगम के कैंप ऑफिस में लंबे समय से तत्कालीन नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ रह रहे थे। गौड़ का हाल ही में कुछ दिन पूर्व शासन ने तबादला कर दिया। उन्हें एचपीडीए में वीसी बनाकर शासन ने भेजा है। हाल ही में उन्हें एचपीडीए द्वारा बनाया गया वीसी का आवास मिल गया है। निवर्तमान नगर आयुक्त गौड़ कल सायं को कैंप ऑफिस पहुंचे। उनके साथ एचपीडीए के कर्मचारी भी शामिल थे। उन्होंने अपने सामान को साथ लाए ट्रक में लदवाया और ले गए। देर सायं तक उनके द्वारा कैंप ऑफिस से सामान ट्रक में भरवाया और हापुड़ ले गए। इसके साथ ही अब नए नगर आयुक्त के लिए निगम के कैंप ऑफिस में सामान शिफ्ट करने का मौका मिल गया है।