नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गोवा मुक्ति योद्घा कहे जाने वाले डॉ.राममनोहर लोहिया की ५६वीं पुण्यतिथि केे अवसर पर डॉ.राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन द्वारा गोवा के मडगांव स्थित रविन्द्र भवन में त्रिदीप चौधरी की गोवा जेल डायरी सालाजार की जेल में उन्नीस महीने (कोंकणी संस्करण) का लोकार्पण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माक्र्सवादी विचारक प्रो.आनंद मेणसे मौजूद रहे और अध्यक्षता पूर्व सांसद व जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने की। वक्ताओं में पुस्तक का बांग्ला से कोंकणी में कुशल अनुवाद करने वाले शिक्षाविद प्रो.श्री नारायण देसाई, इतिहासकार डॉ. सुशीला मेंडिस और डॉ.राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक रंजन सिंह थे।
मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र केलकर ज्ञान मंदिर के प्राचार्य अनंत अग्नि ने किया। त्रिदीब चौधरी की गोवा जेल डायरी सालाजार की जेल में उन्नीस महीने की प्रस्तावना को गोवा के वरिष्ठ पत्रकार संदेश प्रभुदेसार्ई ने लिखा। रिसर्च फाउंडेशन की ओर से प्रशांत नायक, संदेश जी, चेतन आचार्य, कोंकणी भाषा मंडल की अध्यक्ष अन्वेषा सिंगबाल, पलाश अग्नि का विशेष आभार प्रकट किया।