गाजियाबाद (युग करवट)। क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जल निगम रोड पर एक फार्म हाउस के निकट पार्किग का ठेका चलाने वाले भूरा नामक शख्स की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की सूचना मिलते ही डीसीपी रूरल, एसीपी वेब सिटी और क्रासिंग रिपब्लिक थाने के एसएचओ उमेशचंद्र नैथानी पुलिस टीम के साथ पहुंच गये। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में जो बात अभी तक उभरकर सामने आई है उससे पता चला है कि रात लगभग ढ़ाई-तीन के बीच दो से लेकर तीन हत्यारों ने घटनास्थल पर पहुंचकर भूरे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के संदर्भ में डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि इस वारदात का खुलासा करने के लिये पुलिस की कई टीम बनाई गई है। पुलिस इस ऐंगल पर भी जांच कर रही है कि इस हत्या के पीछे अपराधिक साम्राज्य पर कब्जा करने की लड़ाई तो नहीं है।