अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद हैं। उनका आवास और कालेज आदि गाजियाबाद में हैं। यूं तो राज्यसभा का सदस्य होने के नाते उनको अपनी निधि किसी भी जिले में खर्च करने का अधिकार है। मगर जब लोकसभा से उनके टिकट की दावेदारी सामने आती है तो सवाल उठने लाजमी हैं कि राज्यसभा का सांसद होते हुए उन्होनें गाजियाबाद के लिए क्या क्या किया। इस बारे में जानने के लिए जब रिकार्ड खंगाले गए तो हैरानी से आंखें फटी की फटी रह गईं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत नोडल जनपद गाजियाबाद दर्शाते हुए आठ स्कूलों में सेमी हाइमास्क लाइट लगाईं गईं। अब जिन स्कूलों में यह लाइट लगी हैं उनके नाम देखिए धौलाना जनपद हापुड़ का एन्जिल इंटरनेशनल स्कूल, पिलखुवा जनपद हापुड़ का अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, हापुड़ की बथेस्दा क्रिश्चन एकेडमी, गढ़ का डीएम पब्लिक स्कूल और डीआर इंटरनेशनल स्कूल, धनौरा का दिनेश विद्यापीठ, कस्तला का जेपीएस ग्लोबल एकेडमी, हापुड़ का कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल। इन सभी में 11 लाख 92 हजार रुपए खर्च करके सेमी हाइलाइट लगाई गई। स्कूलों के नाम से पता चल जाता है कि वहां सांसद निधि खर्च करने की कितनी जरूरत थी। वर्ष 2020-21 की दूसरी लिस्ट भी देख लीजिए, एलएन पब्लिक स्कूल गढ़ रोड़ हापुड़, बथेस्दा क्रिश्चन एकेडमी हापुड़, दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़, दिनेश विद्यापीठ धनौरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़, जेपीएस ग्लोबल एकेडमी कस्तला, कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल हापुड़, कमला अग्रवाल गल्र्स पब्लिक स्कूल हापुड़, मीनीलैंड द ग्लोबल स्कूल हापुड़ बुलंदशहर रोड, सरस्वती बाल मंदिर हापुड़, श्रीमति ब्रह्मïादेवी बालिका विद्या मंदिर हापुड़, सेंट एनथोनी स्कूल ततारपुर हापुड़, एसडीए मिशन स्कूल मेरठ रोड हापुड़, डीएम पब्लिक स्कूल गढ़, मार्डन पब्लिक स्कूल सिंभावली, रॉयल पब्लिक स्कूल देहरा कुटी गढ़, रेनबो पब्लिक स्कूल गढ़, आरएसएम यूएम विद्यालय सिंभावली, एसजीआरएस इंटरनेशनल स्कूल कटीरा गढ़, माउंट कॉलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिंभावली, जीआर पब्लिक स्कूल सिंभावली, अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा, नव उदय पब्लिक स्कूल धौलाना, एलएन पब्लिक स्कूल हापुड़ इन सभी स्कूलों में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने अपनी निधि के 40 लाख 67500 रुपए खर्च करके एलईडी और हाईमास्क लाइट लगवाईं। इसके अलावा सांसद अनिलग अग्रवाल ने वर्ष 2018-19 में मेरठ में ढाई करोड़, लखनऊ में 24.889 लाख, हापुड़ में 12 लाख, फरुर्खाबाद में 1.250 लाख, यूपीएसआईसी में 41.00992 लाख के काम कराए। वर्ष 2019-20 में सांसद निधि से अनिल अग्रवाल ने गाजिपुर में 10, बागपत में 50, फरुर्खाबाद में 2.698, हापुड़ में 40 लाख के काम कराए। वर्ष 2020-21 में उन्होनें पैक्स फैड में ८४.९७८, यूपीएससी में २५.३९२ खर्च किए। वर्ष 2021-22 में प्रतापगढ़ में 199.८०० लाख, यूपीसिडको में ६१.७७० लाख, मैनेजमेंट कमेटी स्कूल के लिए 7 लाख जारी किए। वर्ष 2022-23 के लिए रेड को १४७.६९४ लाख और यूपीसिडको को १७९.०१४ लाख जारी किए गए। वर्ष 2023-24 में रेड को ५२.४२५ लाख, लखनऊ को ५२.४०० लाख, गौतमबुद्घनगर को ४५.०५० लाख, मुजफ्फरनगर को ५०.१४० लाख, रेड को २३९.४५ लाख, यूपीसिडको को ४७.१२९२५ लाख दिए गए। हैरानी की बात यह है कि इसमें गाजियााबद का कहीं जिक्र तक नहीं है। जबकि अनिल अग्रवाल लोकसभा के लिए भाजपा से गाजियाबाद सीट से दावेदारी कर रहे हैं। सवाल यह भी है कि हापुड़, गढ़ आदि के जिन स्कूलों में सांसद निधि खर्च की गई उनको उसकी जरूरत थी? सवाल यह भी है कि सांसद अनिल अग्रवाल ने किसी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल या कालेज में क्या काम कराए? जहां रह रहे हैं, जहां शिक्षण संस्थान हैं, जहां से टिकट की अभिलाषा है वहां क्या किया?