शालीमार गार्डन पुलिस दिखाई दी बदमाशों के सामने लाचार
मुकदमा दर्ज कर कई को लिया हिरासत में, दोनों गैगस्टरों की गिरफ्तारी के लिये दबिश
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। बदमाशों के सामने कमिश्नरेट विशेषकर ट्रांस हिडऩ जोन की पुलिस कितनी बेबस हो गई है इसका जीता जागता प्रमाण उस समय मि गया कि जब बेखौफ बदमाशों के दो गुटों के बीच पप्पू कॉलोनी में हुई गैंगवार के दौरान घंटों तक फायरिंग हुई। इस दौरान जहां दोनों गैंग के दर्जनों अपराधियों के बीच जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई वहीं इस दुस्साहसिक गैंगवार के दौरान दोनों गैंग के तीन बदमाश गोली लगने से व कई पत्थर लगने से घायल हुए। गौरतलब है कि ६/७ की रात हुई इस गैंगवार के दौरान जहां दोनों गैंग एक दूसरे के खुन के प्यासे होकर घंटों तक फायरिंग व पत्थरबाजी करते रहे वहीं इतनी सनसनीखेज एवं संगीन वारदात की या तो शालीमार गार्डन थाना पुलिस को सूचना नहीं मिली या फिर पुलिस ने सूचना होने के बाद भी मौके पर पहुंचना गंवारा नहीं किया। बाहराल इस सनसनीखेज पराधिक घटना के घंटों बाद जागी शालीमार गार्डन पुलिस ने अपने हल्का प्रभारी एसआई मंगल सिंह की तहरीर पर दोनों गैंग के दो दर्जन से अधिक बदमाशों को नामजद करके पचास से अधिक अपराधियों के खिलाफ अपराधिक धारा ३०७, ३३६, १४७, १४८, १४९ व ७ क्रिमिनल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करके चा अभियुकतों का गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक घनास्थल से ३१५ व ३२ बोर के दर्जनों कारतूस भी बरामद हुए। इस संदर्भ में एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने बताया दिल्ली एनसीआर में गैंग स्थापित करके संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले टोनी उर्फ जावेद व निवासी न्यू सीमापुरी व पिंकी पत्नी आजाद निवासी न्यू सीमापुरी दिल्ली गैंग के बीच अपराधिक साम्राज्य पर वर्चस्व को लेकर रविवार से झड़पें शुरू हो गई थी। इन झड़पों की शुरूवात उस समय हुई कि जब जावेद गैंग ने पिंकी गैंग के तीन सदस्यों को बुरी तरह पी दिया। उक्त घटना के कुछ समय बाद ही पिंकी गैंग ने भी जावेद गैंग के चार-पांच बदमाशों को पीट दिया। उसके बाद दोनों गैंग के दर्जनों हथियारबंद बदमाश पप्पू कॉलोनी में एक दूसरे के सामने डकर एक दूसरे पर गोलियां एवं पत्थर चलाने लगे। श्री मौर्य ने बताया कि इस गोली बारी में जहां दोनों गैंग के तीन अपराधियों गोली लगी वहीं कई अन्य पत्थर लगने से चोटिल हो गये। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों गैंग के कई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष की गिरफ्तारी के यिे उनके ठिकानों व मकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।