गाजियाबाद (युग करवट)। बीती रात लगभग सवा बारह बजे लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के मौहल्ला तिलकराम कॉलोनी में तीन बच्चों सहित एक लगभग एक दर्जन लोगों के सिर पर उस समय मौत के बादल मंडराते हुए दिखाई दिये जब किसी महिला को लेकर उपजे विवाद के बीच सुरेश नामक व्यक्ति ने घरेलू गैस के सिलेंडर की नोजिल खोलकर घर में अग लगा दी। आग लगने के बाद तीन बच्चों सहित दस लोग बुरी तरह झुलस गये, वहीं मौके पर दहशतभरी अफरा-तफरी भी फैल गई।
मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां व पुलिस आग बुझाने और लोगों की जान बचाने में जुट गईं। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उधर, पुलिस ने आग में फंसे लोगों को किसी प्रकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन वहां मौजूद ४० वर्षीय सुरेश, उसकी ३९ वर्षीय पत्नी ऋतु, ७ व ५ वर्षीय पुत्र डुग्गू व प्रियांक और साढ़े आठ वर्षीय पुत्री प्रियांशी के अलावा ४८ वर्षीय ब्रजपाल उर्फ पप्पू, ३० वर्षीय पूजा पत्नी जॉनी आदि बुरी तरह से झुलस गये। इसके अलावा सुरेश के परिवार को बचाने के फेर में उसके पड़ोसी नरेश, योगेश पुत्र श्रीप्रकाश व दीपक पुत्र कन्हैया भी झुलस गये। इस घटना के संदर्भ में एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि जो लोग आग की चपेट में आने से झुलसे हैं उनका उपचार दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हो रहा है। श्री उपाध्याय ने बताया कि झुलसे हुए अधिकांश लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूं तो अभी तक इस प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर इस घटना की जांच कर रही है।