गाजियाबाद (युग करवट)। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कुमार देवाशीष ओझा के तत्वाधान में विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान का व्यास पूर्णिमा के अवसर पर सममान किया गया। बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि गुरु ही अपने ज्ञान से शिष्य को सन्मार्ग पर ले जाता है. गुरु का वास्तविक अर्थ तो यही ध्वनित होता है कि जो जीवन में गुरुता यानी वजन-शक्ति बढ़ाये। इस अवसर पर अमित चौधरी, शीला रानी, आरके वशिष्ठ, दिलीप कुमार,अभिजीत दत्ता, श्यामलाल सरकार, श्रीकांत मलिक,रंजीत पोद्दार, एसपी गुप्ता, सचिन भारती, सुजीत सिंह, देवाशीष ओझा, विनीत कुमार शर्मा, फुरकान अहमद, प्रवीण कुमार, गोपाल, मिलन मंडल, राकेश प्रजापति मौजूद रहे।