गाजियाबाद (युग करवट)। मणिपुरी में दो महिलाओं को निवस्त्र घुमाने के विरोध में गीतांजलि वेलफेयर एजुकेशनल समिति ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समिति की सचिव वंदना चौधरी ने कहा कि कोई भी क्षेत्र की महिलाओं की उपलब्धियों से अछूता नहीं है। राजनैतिक पार्टियां महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिला सम्मान के नाम पर सत्ता में आती हैं लेकिन महिलाओं के प्रति आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। मणिपुर की घटना से महिला वर्ग में भय का माहौल है। समिति ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की कि ताकि इस तरह की घटना को फिर से कोई अंजाम न दे सके। प्रदर्शन करने वालों में सीमा खुल्ल, किरण पोपली, पूनम गर्ग, सपना आदि मौजूद रही।