प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कमिश्नरेट पुलिस के होश उस समय उड़ गये कि जब अधिकारियों को यह पता चला कि जनपद विशेषकर महानगर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग करने वाला एक ऐसा सिंडीकेट सक्रिय है जो अबोध एवं नाबालिग बच्चियों को फिल्मों और सीरियल में काम देने के नाम पर उनका कई तरह से शोषण करने साथ-साथ उन्हें बेचता भी है। इस सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा उस समय हुआ कि जब हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चियों के परिजनों ने बताया कि अरशद नामक युवक अपने गिरोह की महिला व पुरूष सदस्यों के सहयोग से नाबालिग एव अबोध बच्चियों को गुमराह अथवा लालच देकर उनका शारारिक एवं मानसिक शोषण कर रहा है। इस सूचना के मिलते ही हिन्दूवादी नेता सुभाष बजरंगी के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं ने न केवल पीडि़त बच्चियों को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया बल्कि हï्यूमन ट्रैफिकिंग करने वाले गैंग के सरगना अरशद को पुलिस के माध्यम से प$कड़वा भी दिया। यह जानकारी देते हुए सुभाष बजरंगी ने बताया कि इस सनसनीखेज प्रकरण का पटाक्षेप करवाने के लिये उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विजयनगर थाने पर प्रदर्शन करके पुलिस हिरासत में मौजूद अरशद एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। श्री बजरंगी ने बताया कि दो अबोध बच्चियों के द्वारा जहां रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये विजयनगर थाने में तहरीर दे दी गई है वहीं प्राथमिक जांच में कई ऐसे सबूत भी मिले हैं जिनसे यह पता चलता है कि गाजियाबाद में सक्रिय ह्यूमन ट्रैफिकिंग करने वाले गैंग का नेटवर्क युपी व महाराष्टï्र से लेकर कई सूबों तक फैला हुआ है। श्री बजरंगी ने बताया कि अरशद यू टï्यूबर है और इस सोशल मीडिया एप के माध्यम से अपना नेटवर्क संचालित करता है। उधर जब इस संदर्भ में एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल से पूछा गया तो उनका कहना था कि वह इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर उचित कार्रवाई करवाने में देरी नहीं लगायेंगे।