प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोडऩे के लिए अगले महीने से प्रत्येक जिले से राजधानी एक्सप्रेस-बसें चलेंगी। गाजियाबाद से भी इस रूट पर बस संचालन के लिए 25 से 30 तारीख के बीच 12 बसें यूपी रोडवेज को मिल जाएंगी। इन बसों के संचालित होने से रोडवेज की इनकम भी बढ़ेगी। साथ ही लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से आम लोगों को भी सीधा फायदा होगा। अभी अगर किसी को लखनऊ जाना होता है तो उसे जिला स्तर पर बस नहीं मिलती है। उसे दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट या फिर सराय काले खां दिल्ली से लखनऊ के लिए बस पकडऩी पड़ती है जिससे समय भी व्यर्थ होता और समस्या भी पैदा होती है। आम लोगों की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज ने प्रदेश के हर जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए राजधानी एक्सप्रेस-बस संचालित करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए बसें मिलेंगी।रोडवेज के गाजियाबाद रीजन में 3 जिले हैं जिनमें गाजियाबाद, बुलंदशहर और हापुड़ शामिल हैं। इन जिलों को लखनऊ रूट के लिए राजधानी एक्सप्रेस-बस के तौर पर चलाने के लिए बसे मिलने जा रही हैं। रोडवेज का कहना है कि संभावना है कि यह सभी बारह बसें इसी महीने रोडवेज को मिल जाएंगी। अगर ऐसा हुआ तो अगले महीने से गाजियाबाद सहित रीजन के तीन जिलों से सीधे राजधानी एक्सप्रेस-बसें चलेंगी।