गाजियाबाद (युग करवट)। गठबंधन की गांठ को मजबूत करने का संदेश देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी खुद जमीन पर उतर सकते हैं। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी दोनों गाजियाबाद की सडक़ों पर उतकर रोड शो कर सकते हैं, यह रोड शो 7 या ८ मई को हो सकता है। दरअसल, 5 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नगर निकाय एवं नगर निगम चुनाव के मद्देनजर गाजियाबाद में रैली करने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी और रालोद भी अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का रोड शो कराकर गाजियाबाद की जनता को मैसेज देना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार रोड शो के लिए दोनों नेताओं से समय मांगा गया है। सबकुछ रणनीति के अनुसार चला तो 7 मई को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गाजियाबाद की सडक़ों पर उतकर जहां एक तरफ गठबंधन की एकजुटता का संदेश गाजियाबाद की जनता को देंगे, वहीं गठबंधन प्रत्याशियों की जीत का ताना-बाना भी बुनेंगे।