गाजियाबाद (युग करवट)। लखनऊ में 3 दिवसीय ग्लोबल समिट का शुभारंभ हुआ जिसका लाइव प्रसारण लोहिया नगर के हिन्दी भवन में देखा गया। लाइव प्रसारण से पहले जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा, डीएम आरके सिंह, शहर विधायक अतुल गर्ग, मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच, विधायक अजीतपाल त्यागी, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पूर्व परिसर में उद्यमियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ फीताकाट कर अतिथियों ने किया व स्टॉल्स का अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया गया। इसके अलावा लखनऊ में शुरू हुए कार्यक्रम का पूरा लाइव प्रसारण अतिथियों, उद्यमियों व कॉलेज के छात्रों ने देखा। वहीं पूर्व मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि साढ़े पांच साल के दौरान राज्य सरकार ने आर्थिक विकास एवं समृद्घि की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्षम नीतिगत समर्थन एवं विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करने, प्रदेश के अन्दर एक कारोबारी माहौल बनाने में सफलता प्राप्त की है, अब उद्यमी बिना डरे काम कर सकते हैं। विधायक मंजू सिवाच ने कहा कि पूर्व के मुकाबले अब प्रदेश का माहौल बदल रहा है। पहले अपराधों के डर से उद्यमी काम करने को तैयार नहीं होते थे, लेकिन अब बिना डरे कारोबार कर रहे हैं और यही बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर है। डीएम आरके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद आज संसाधन है, यहां सुगम कनेक्टिविटी है, सिंगल विंडों पर उद्यमियों को सभी एनओसी जारी होंगी। सीडीओ विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिले मे एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश के एमओयू साइन हुए हैं। ३२३० इकाईयों को लगाए जाने पर सहमति बनी है जिससे ६४७११६८ लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में प्रस्तावित निवेश पर निर्माण शुरू कर एसएस पाइप की इकाई लगाने वाले उद्यमी अशोक कुमार, ऑटो मोबाइल प्रोडक्टस इकाई के प्रिंस सिंह, ग्लास इकाई के मुकेश कुमार गुप्ता, वस्त्रोद्योग वाले विमल मुदंडा, इंजीनियरिंग एवं फैब्रिकेशन उद्योग वाले आलोक जैन, अरुण शर्मा को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस अवसर पर जीएम डीआईसी रामनाथ पासवान, सीवीओ महेश कुमार, उपश्रमायुक्त रवि श्रीवास्वत, उद्यमी अरूण शर्मा, आईआईए अध्यक्ष राकेश अनेजा, उद्यमी राकेश छारिया आदि मौजूद रहे।
इन विभागों में एमओयू साइन
एमएसएमई के २२५२, यूपीसीडा के ७८, एनीमल विभाग के १५, कॉपर्रेटिव डिपार्टमेंट के २, हैंडलूम एंड टैक्सटाइल के ५९३, आईटी के ६७, फूड सेफ्टी के २२, एडिशनल एनर्जी ९, डेयरी में १३, एनर्जी २, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सिस के ३, फिशरी के १, फूड एंड सिविल सप्लाई १, फॉरेस्ट के १९, ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्री डवलपमेंट के २, हायर एजुकेशन के ३, हार्टीकल्चर ५२, हाउसिंग के ५२, मेडिकल हेल्थ के ५, न्यू ओखला इंडस्ट्री के २, टेक्नीकल एजुकेशन के ४, टूरिज्म के ७, अर्बन डवलपमेंट के १२, यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्री के ६, यमुना इंडस्ट्री के एक और ट्रांसपोर्ट के २ एमओयू साइन हुए हैं।