नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में स्थित धार्मिक स्थलों में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्ययोजना पर काम करना शुरू कर दिया है। जिले के प्राचीन और प्रसिद्घ मंदिरों व धार्मिक स्थलों को चिन्ह्ति कर वहां जीर्णोद्घार कराया जाएगा।
इन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्घालुओं के आवागमन से लेकर उनके रूकने की भी व्यवस्था होगी जिससे श्रद्घालु आराम से दर्शन कर सकें। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला पर्यटन एवमं सांस्क्रतिक परिषद का गठन किया गया है जिसकी निगरानी में इन स्थलों का जीर्णोद्घार कराया जा रहा है।
हर महीने इनकी मॉनीटिरिंग की जा रही है जिससे समय से कार्य पूरे हो सकें। जीर्णोद्घार कार्य में श्रद्घालुओं की आस्था का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है जिससे कहीं कोई गड़बड़ न हो सके। इस क्रम में लोनी के गांव गनौली में स्थित बाबा कोटरा समाधि एवं मंदिर का जीर्णोद्घार, मुरादनगर के गांव सुराना में स्थित घुनेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्घार, साहिबाबाद के वार्ड-२९ कुआं, साहिबाबाद में स्थित मंदिर व समाधि, मोदीनगर के गांव सीकरी खुर्द में सीकरी माता के मंदिर का जीर्णोद्घार, जटवाड़ा में स्थित बाल्मीकि मंदिर का जीर्णोद्घार कराया जाएगा।
इसके अलावा इन स्थलों तक आने के लिए आवागमन के रास्तों को भी सुगम बनाया जाएगा। इन निर्माण कार्यों पर लाखों रुपए का बजट वहन किया जाएगा जिससे स्थानीय ही नहीं दूरदराज से भी लोग यहां आएं और जिले के पर्यटन को भी पंख लग सकें।