हड़ताल के मदï्देनजर कमिश्नरेट पुलिस रही अलर्ट मोड पर
गाजियाबाद (युग करवट)। हापुड़ प्रकरण के बाद शुरू हुई अधिवक्ताओं की हड़ताल अभी भी जारी है। आज भी गाजियाबाद कचहरी में वकालत करने वाले वकीलों ने कोई विधिक कार्य नहीं किया। यह कहना है बार एसोसिएशन के सचिव स्नेह कुमार त्यागी का। श्री त्यागी ने कहा कि जब सरकार/शासन हापुड़ कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा उस समय तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। उधर कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने भी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये ठोस व पुख्ता इंतजाम किये थे। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन कचहरी परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया था। सुरक्षा संबंधी किसी भी चूक से बचने के लिये एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी, डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल व एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव भारी पुलिस के साथ जहां हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए थे वहीं आला अफसर गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी निरंतर संपर्क बनाये हुए थे। समाचार लिखे जाने तक कचहरी में शांतिपूर्ण तरीके से हड़़ताल चल रही थी। इस सवा के उत्तर में कि क्या कचहरी में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों, मोहर्रिर एवं पैरोकारों ने कोर्ट डï्यूटी देने से मना कर दिया है, के जवाब में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि ये सब निराधार बातें हैं।

 

पुलिस बल अनुशासित बल है इसलिये डï्यूटी ना करने से इंकार करने की बात हो इसका सवाल ही नहीं उठता।