नोएडा (युग करवट)। थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि आज सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि सीधी पुर गांव के पास बीच रास्ते में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना संबंधित पहलुओं पर जानकारी करने पर प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ व जांच में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार युवक मनोज उर्फ मोनू उम्र 28 वर्ष की गुमशुदगी 15 मार्च को गाजियाबाद के थाना बापूधाम में दर्ज हुई थी। युवक 12 मार्च अपने घर से लापता था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गाजियाबाद में एक शादी के दौरान युवक की संजय चौधरी नामक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। वह अपने घर पहुंचा तथा उसके बाद से लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने संजय चौधरी को फसाने की नियत इस घटना का स्वांग रचा गया है। पीडि़त से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोली उसके शरीर को छूकर निकल गई है। जांच में पुलिस को पता चला कि वह जारचा क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त सोनू के घर पर कुछ दिन रुका था।