नोएडा (युग करवट)। थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले गाजियाबाद के दुकानदार के घर से अज्ञात चोरों ने करीब 10 लाख रुपए कीमत के जेवरात व नकदी आदि चोरी कर ली है। पृथ्वी अपनी नौकरानी पर चोरी करने का शक जाहिर किया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित ऐसोटेक सोसाइटी में रहने वाले मुकेश कुमार गुप्ता के घर से उनकी नौकरानी काजल ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी और अन्य सामान चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीडि़त की गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में बिजली की दुकान है। उन्होंने बताया कि पीडि़त की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।