गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश शासन ने आईएस व पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है जिसमें गाजियाबाद में तैनात सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। गाजियाबाद में तैनात ऋतु सुहास को अपर निदेशक लोकबाड़ी नगर विकास बनाया गया है। बता दें कि इनके पति आईएएस सुहास एलवाई लखनऊ में सचिव खेल एंड डीजी होमगार्ड पद पर तैनात हैं। जिले में तैनात एडीएम सिटी बिपिन कुमार को एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात किया गया है। उनके पद पर यहां सिटी मजिस्ट्रेट पद पर तैनात गंभीर सिंह को एडीएम सिटी बनाया गया है। पीसीएस बिपिन कुमार जिले में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर रह चुके हैं, फिर उनका प्रमोशन किया गया और शासन ने उन्हें जिले में ही एडीएम सिटी की जिम्मेदारी दी और अब वह एडीएम प्रशासन पद पर तैनात किए गए हैं। फिलहाल शासन ने सिटी मजिस्ट्रेट पद पर किसी की तैनाती नहीं की है। वहीं, शासन ने आईएएस दिव्य प्रकाश गिरि को स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव, आईएएस संयुक्ता समद्दार को राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र आयुक्त, आईएएस कृष्ण कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, आनंद कुमार को न्यायिक राजस्व परिषद सदस्य और दुर्गा शक्ति नागपाल को डीएम बांदा के पद पर तैनात किया गया है।