ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। गलगोटियास विश्वविद्यालय ने अपने ग्रेटर नोएडा कैम्पस पर एक मेडिकल सेंटर स्थापित करने के लिए एचसीएल हेल्थकेयर के साथ एक साझेदारी की है। एचसीएल हेल्थकेयर और गलगोटियास विश्वविद्यालय के बीच हुई इस साझेदारी ने एक दीर्घ कल्पित इच्छा का पूरा होने का मार्ग दिखाया है, जिसका उद्देश्य गलगोटियास परिवार को गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचाना है। इस मौके पर सीईओ ध्रुव गलगोटिया, एचसीएल कॉर्पोरेशन के सीएफओ पवन दनवार सुधीर पाट्रो, अभिषेक घोष, प्रोफेसर (डॉ.) रेणु लूथरा सहित अन्य मौजूद रहे।